UPPSC ACF/RFO की परीक्षा स्थगित

UPPSC की परीक्षा टली


लखनऊ; कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में होने वाली UPPSC ACF RFO की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। बतादें कि इस परीक्षा की तारीख 21 जून थी, लेकिन इस महामारी के चलते इसको अभी फिलहाल टाल दिया गया है। परीक्षा की अगली तिथि अभी नही आई है। 

Comments