केरल में हाथी की हत्या

     हाथी को अनानास के बदले दिया विस्फोटक

हथिनी के मुँह में विस्फोटक डाल दिया
केरल मल्लापुरम में एक हथिनी को मार दिया गया।

केरल के मल्लापुरम में एक मादा हाथी भोजन की तलाश में जंगल से भटक कर एक गांव में पहुंच गई, जहाँ उसे कुछ लोगों ने अनानास में  पटाखे लगा कर खिला दिया। जिससे उसके मुंह में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ। और उसको जबड़ो में काफी चोट आई उसके दांत भी टूट गए। वो कई दिनों तक इसी तरह घूमती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। फिर एक तालाब में उसने अपना सिर डाल दिया और उसी तरह उसकी लाश मिली। शायद उसे अपने मुँह को पानी में डालने से आराम मिल रहा था। उसके शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पता चला कि वो हथिनी गर्भवती थी। इधर केरल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उम्मीद है ऐसे क्रूर लोग जल्द पकड़े जाएंगे। 

Comments