नही समझे? आइये बताते हैं-
असल में फोबिया बीमारी एक प्रकार की डर की बीमारी है जो कि किसी भी रूप में हो सकती है। आइये जानते हैं।
● मायसो फोबिया- कीटाणुओं से सक्रमण का डर
● आर्कनो फोबिया- मकड़ी से लगने वाला डर
● नैक्टो फोबिया- अंधेरे से लगने वाला डर
● एयरो फोबिया- ऊंचाई से लगने वाला डर
● पेनो फोबिया- कुछ अनहोनी होने का डर
● एस्ट्रा फोबिया- बादल गरजने, बिजली चमकने से डर
● सोमनीफोबिया- नींद आने का डर
● अगोराफोबिया- भीड़-भाड़ से डर
● ट्रिपैनोफोबिया- सुई व इंजेक्शन से डर
इस प्रकार की तमाम बीमारियां किसी भी इंसान को हो सकती है। जिससे उस इंसान के मन में एक विशेष प्रकार का डर उत्पन्न होने लगता है।
जानकारी अच्छी लगी तो लाइक व शेयर करें।
Comments
Post a Comment