हजारों मजदूरों को घर पँहुचाने वाले सोनू सूद को करना पड़ रहा है राजनीतिक आरोपों का सामना

मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद को बनाया जा रहा राजनीतिक निशाना 



मुम्बई; अभिनेता सोनू सूद पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पँहुचाने में लगातार सुर्खियों में रहे हैं। हजारों मजदूरों को सोनू सूद और उनकी टीम ने उनके घर पंहुचाया। सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे सम्पर्क करते तथा उनके डिटेल्स लेकर उनके घर वापसी के लिये बसें मुहैया कराते थे। लेकिन पिछले दिनों उनको राजनीतिक निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें एक खास राजनीतिक पार्टी से जोड़ कर बताया जा रहा है। कुछ ने तो यह आरोप लगाया है कि सोनू सूद फिल्मों की तरह असल जीवन में भी एक्टिंग कर रहे हैं। अनेकों प्रकार की टिप्पणियाँ उनपर हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक इस मसले पर सोनू सूद ने कुछ कहा नही है। इंतजार है कि सोनू इन राजनीतिक आरोपों पर क्या जवाब देते हैं। 

Comments