Twitter ने Amul के ट्वीट को ब्लॉक किया
Pic source TOI
Amul के इस ट्वीट को Twitter ने इसे ब्लॉक किया है। पिछले कुछ दिनों स ट्विटर हो या गूगल सभी ने चीन को समर्थन दिया है। चीन से इनकी नजदीकियाँ कुछ अजीब लग रही है। क्योंकि चीन में न तो ट्विटर और न ही गूगल इस्तेमाल करने की छूट है। चीन ने ट्विटर और गूगल सहित तमाम वेस्टर्न सोशल मीडिया टूल्स को ब्लॉक किया हुआ है। वहां न लोगों को ट्विटर चलाने की छूट है ना ही गूगल। इसके बावजूद भी चीन और इन कम्पनियों का प्रेम समझ से परे है।
Best information 👌
ReplyDelete