Twitter ने अमूल को किया ब्लाक

Twitter ने Amul के ट्वीट को ब्लॉक किया

Pic source TOI

Amul के इस ट्वीट को Twitter ने इसे ब्लॉक किया है। पिछले कुछ दिनों स ट्विटर हो या गूगल सभी ने चीन को समर्थन दिया है। चीन से इनकी नजदीकियाँ कुछ अजीब लग रही है। क्योंकि चीन में न तो ट्विटर और न ही गूगल इस्तेमाल करने की छूट है। चीन ने ट्विटर और गूगल सहित तमाम वेस्टर्न सोशल मीडिया टूल्स को ब्लॉक किया हुआ है। वहां न लोगों को ट्विटर चलाने की छूट है ना ही गूगल। इसके बावजूद भी चीन और इन कम्पनियों का प्रेम समझ से परे है। 

Comments

Post a Comment